Chhattisgarh

आग का गोला बनी मर्सिडीज, पेड़ से टकराने के बाद हुआ हादसा, युवक जिंदा जला

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार चालक की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार काटकर शव को बाहर निकाला। कोतवाली फेज टू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहिणी, नई दिल्ली निवासी अनुज सहरावत जेसीबी और ट्रैक्टर बनाने वाली फरीदाबाद की एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) कंपनी में सीनियर मैनेजर थे। मंगलवार देर रात वह अपने दिल्ली स्थित घर से नोएडा के सेक्टर-168 वाले घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार सेक्टर-93 में एल्डिको कट के पास डिवाइडर पर चढ़ कर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और गाड़ी ऑटोलॉक हो गई।राहगीरों ने अनुज को कार से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह अंदर ही फंस गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक अनुज की जलकर मौत हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। देर रात को परिजन दिल्ली से नोएडा पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!