ChhattisgarhMahasamund

छत्तीसगढ़ में लाखों रुपए के अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 के रेहटी खोल के पास आयसार ट्रक में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है।

पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश का एक ट्रक भारी मात्रा में शराब लेकर ओडिशा की ओर से महासमुंद की ओर आ रहा है। सूचना पर सिंघोडा व साइबर सेल टीम ने सभी प्वाइंट पर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग रेहटीखोल के पास आइसर ट्रक को रोका गया। ट्रक में दो युवक सवार थे जिन्होंने अपना नाम-पता मानपुर थाना शिवराजपुर, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अजय कुमार (25) चासबोकारो, थाना चासबोकारो, झारखण्ड निवासी बादल मण्डल (25) बताया।

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भूसा भरा था, भूसा बोरी को हटाने पर ट्रॉली में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। शराब झारखंड से ओडीशा होते हुए बीजापुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!