राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, ‘थोड़ी शर्म है तो संसद में आकर माफी मांगें’…,

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष का आक्रामक रुख देखने को मिला। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमॉक्रेसी है। ऐसे देश से आते हुए इस सदन के एक सदस्य विदेश की धरती पर जाकर चेयर के ऊपर आरोप लगाते हैं।
उन्होंने स्पीकर बिरला से कहा कि आपने उनको बोलने का पूरा मौका दिया, उन्होंने पूरा बोला भी। जोशी ने आपातकाल का जिक्र और मनमोहन सरकार का अध्यादेश फाड़ने की बात कर जिक्र कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के आतंरिक मामलों पर विदेशी शक्तियों को हस्तक्षेप करने का मांग की है। उन्होंने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। थोड़ा कुछ भी शर्म हो तो राहुल गांधी को सदन में आकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी इसी सदन के सांसद हैं। राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वहां कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। विदेशी ताकतों को आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए। भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा पर उन्होंने गहरी चोट पहुंचाई है। हमारी मांग है कि पूरा सदन उनके बयान का खंडन करे। हमारी मांग है कि संसद को फोरम में आकर राहुल गांधी क्षमा याचना करें।’
राज्य सभा में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों का मुद्दा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के वरिष्ठ नेता ने बहुत शर्मनाक तरीके से विदेशी देश में जाकर एक प्रकार से सेना और सदन का अपमान किया है। अध्यक्ष का अपमान किया है। पूरे देश ने देखा कि विदेशी मिट्टी पर जाकर विपक्ष के नेता ने पूरे भारतवासियों पर चोट लगाई है। उन्हें हर भारतवासी से माफी मांगनी चाहिए। सेना और सदन से माफी मांगनी चाहिए।