कैरेबियाई देश में दिखाएंगे जलवा… IPL में धमाल मचा चुके ये तीन प्लेयर्स करेंगे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू!
वेस्टइंडीज में खेले जानी वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका हैं। इस बार टीम में ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करेंगे। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस बार टीम में ऐसे तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
वर्मा, जायसवाल और मुकेश कुमार के पास डेब्यू का मौका
आपको बता दें की टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। बैटर्स में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और बॉलर्स में मुकेश कुमार को पहली बार टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इन तीनों प्लेयर्स के पास इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका है।
हाल ही में हुए आईपीएल में जायसवाल और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार पाने वाले जायसवाल ने 14 मैचों में 625 रन बनाये थे। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।