National
कांग्रेस विधायक पर रेप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस विधायक पर बलात्कार और हत्या के प्रयास का एक नया मामला दर्ज हुआ है। जिसपर पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, केरल पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक एल्धोस कुन्नपल्ली के खिलाफ बलात्कार और हत्या के प्रयास के एक मामले में पीड़िता के नाम का कथित तौर पर खुलासा करने को लेकर एक नया मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता की इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है कि कांग्रेस विधायक ने उसे ऑनलाइन मंचों के माध्यम से बदनाम किया है। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक नया मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।’’
एल्धोस कुन्नपल्ली को बृहस्पतिवार को बलात्कार और हत्या के प्रयास के एक मामले में अंतरिम जमानत मिली है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।