Bilaspur
Trending

मदकूद्वीप में लगने वाले भव्य मसीही मेले की तिथि में परिवर्तन,जाने कब से शुरू होगा मेला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मदकूद्वीप में हर साल मसीही समाज का भव्य मेला लगता है जिसमें देश विदेश के सैलानी आकर इस मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं। इसी कड़ी में इस साल भी मदकूद्वीप में मसीही मेला होना है जिसकी तिथि में कुछ बदलाव किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ मसीही मेला मदकूद्वीप के कार्यकारिणी समिति की आज बैठक हुई जिसमें मेले को लेकर नई तिथि की घोषणा की गई है। छ. ग.मसीही मेला मदकूद्वीप के सचिव ए ए लुका ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेला इस बार फरवरी माह की जगह मार्च में लगेगा।

जिसके मुताबिक मेला रिट्रीट 08 मार्च मंगलवार शाम से 09 मार्च दोपहर तक,एवं मेला 09 मार्च दिन बुधवार शाम से 13 मार्च 2022 दिन रविवार अपरान्ह (दोपहर) तक सम्पन्न होगा।
रिट्रीट एवं मेला के सम्पूर्ण कार्यक्रम, प्रधान वक्ता, वक्तागण,संचालक/अगुवा,क्वायर,आदि यथावत रहेंगे।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!