ChhattisgarhNational

छत्तीसगढ़ समेत इन शहरों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट….

Bank closed in march : आज से मार्च महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने में अगर बैंकिंग से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिसके कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाली है। इसलिए छुट्टियों से पहले अपने बैंक से जुड़े सारे काम निपटा लें।

Related Articles

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक 

  1. 03 मार्च, 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद
  2. 05 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
  3. 07 मार्च, 2023 – होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर, रायपुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  4. 08 मार्च, 2023 – धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अगरतल्ला, रायपुर, अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, पटना, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में
  5. 09 मार्च, 2023 –
    होली केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
  6. 11 मार्च, 2023 – दूसरा शनिवार की छुट्टी
  7. 12 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  8. 19 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  9. 22 मार्च, 2023 – गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.
  10. 25 मार्च, 2023 – चौथा शनिवार
  11. 26 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  12. 30 मार्च, 2023 – रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.

अगर आपको बैंक में छुट्टी वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ती है. तो ATM का इस्तेमाल कर सकते है. एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग (net banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI की मदद भी ले सकते है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!