Accident Breaking : कार ट्रक में घुसी, 2 सगे भाई सहित 4 की मौत
राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां रफ्तार के कहर से हर दूसरे दिन कितनी ही जिंदगियां काल का ग्रास बन रही है. ताजा मामला जयपुर-कोटा हाईवे पर सामने आया है जहां एक खड़े कंटेनर में वैन घुसने से भयावह हादसा हो गया जिसके बाद वैन में सवार ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक खाटूश्याम दरबार मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे जहां गुरुवार सुबह करीब 4 बजे टोंक जिले के घाड़ इलाके के पास हादसा हो गया. अभी हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पता चला है कि वैन ड्राइवर को झपकी आने से वह ट्रक में जा घुसी थी। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. बता दें कि मृतकों में एक दंपति भी शामिल है।
कंटेनर में जा घुसी जिससे वैन वहीं चकनाचूर
टोंक जिले के देवली से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर देवड़ावास मोड़ के पास वैन ने अपना संतुलन खो दिया और वहां खड़े एक कंटेनर में जा घुसी जिससे वैन वहीं चकनाचूर हो गई. हादसे में देवली के श्याम नगर के रहने वाले मनीष शर्मा (45), ईशु शर्मा (40) पत्नी मनीष शर्मा, अमित शर्मा (40) और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाले वैन ड्राइवर रवि (26) की मौत हो गई.