महासमुंद : मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 1 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते दिन दहाड़े डंडे से पीट-पीट कर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर पिथौरा पुलिस ने विवेचना में लिया है।
हम आपको बता दें कि मानसिक रूप से विक्षिप्त नंद कुमार ठाकुर बार चौंक पिथौरा के पास विपिन पांडे पिता चंद्रकांत 38 साल के पान दुकान में कुछ सामान लेने गया था। नंद कुमार ठाकुर ने समान लेते वक्त पान दुकान के संचालक विपिन पांडे को कुछ कह दिया। जिससे विपिन पांडे को ठाकुर पर गुस्सा आ गया और विपिन पांडे ने दुकान में रखे डंडे से उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट लगने से नंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक नंद कुमार ठाकुर की बहन वंदना ठाकुर पति वीरेन्द्र ठाकुर 30 साल ने पिथौरा पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पिथौरा पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।