ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

बी एस पी द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी….

Related Articles

भिलाई इस्पात सयंत्र, नगर सेवाये, द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध नेवई भाटा में एक और बड़ी कार्यवाही की है।
आज प्रवर्तन अनुभाग द्वारा वार्ड-34, मुरुम खदान, नेवई भाटा में पांच अवैध निर्माण को जे सी बी के द्वारा ढहा दिया गया ।कुल सात हजार स्क्वायर फ़ीट जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।

आज टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में कुल 110 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्व कर के तीन दिनों के भीतर अवैध कब्जा हटाने कहा गया है अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है ।विभाग द्वारा विशेष अभियान के अंतरगत अब तक 350 से अधिक बी एस पी आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया गया है तथा 170 से अधिक संपदा न्यालय द्वारा पारित डिक्री निष्पादित किया गया है ।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!