ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ पुलिस में 341 पदों पर निकलीं भर्ती, पीएससी ने जारी की सूचना

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 341 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 278 उप निरीक्षक (एसआई) सहित अन्य पद शामिल हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) द्वारा जारी की गई यह वैकेंसी 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक खुली रहेगी।

पदों की संख्या में सूबेदार (19), उप निरीक्षक (विशेष शाखा) (11), प्लाटून कमांडर (14), उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह) (4), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) (1), उप निरीक्षक (कंप्यूटर) (5) और उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) (9) शामिल हैं। 

2018 में एसआई की भर्ती के लिए 975 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन तब से फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। नई भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, उम्मीद है कि युवा उम्मीदवारों को पुलिस सेवा में शामिल होने का एक और मौका मिलेगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!