ChhattisgarhRaipur

रायपुर: रेलवे स्टेशन में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, एक क्विंटल से अधिक गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। गांजा तस्करों के खिलाफ रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक क्विंटल से अधिक गांजा के साथ जीआरपी ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी गांजा तस्कर समता एक्सप्रेस से रायगढ़ा से रायपुर आए थे। आरोपियों के पास से बड़े-बड़े बैग में गांजा बरामद किया गया है।

जीआरपी ने जीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उसमें प्रवीण सिंह पिता संजय सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जयकारा रोड़ सत्य वाटिका कॉलोनी मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, अक्षय पाल पिता सुभाष पाल उम्र 10 वर्ष निवासी चादनी गुड़ा थाना मुढारी जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), रवि विडिकर पिता सुभाष निडिकर उम्र 25 वर्ष निवासी आर. के. नगर बेहरा कॉलोनी रायगढ़ा थाना रायगढ़ा जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), बिज्जु पालका पिता माया पालका उम्र 22 वर्ष निवासी एम. के. राय ब्लाक मुडारी थाना मुडारी जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), चीन्नू श्रीराम पिता राजू श्रीराम उम्र 27 वर्ष निवासी मुनपुर गांधीनगर वार्ड न0 7 थाना गुनपुर जिला रायगढ़ा (ओड़िशा) और प्रीतम पिता स्व. रामदीन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पपरेंदा थाना चिल्ला जिला बांदा ( उ०प्र०) शामिल है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!