फ्री राशन लेने वालों को तगड़ा झटका , इन लोगों के कार्ड होंगे रद्द , सरकार चला रही अभियान
सरकार की तरफ अपात्र राशन कार्ड( ration card) धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पिछले दिनों हरियाणा में 9 लाख राशन कार्ड रद्द किये गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल बजट के दौरान की गई 80 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया है।
बता दें केंद्र की मोदी सरकार( modi government) की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारें भी गरीबों के लिए राशन मुहैया करा रही हैं. राशन मुहैया कराने के लिए सरकारों की तरफ से पात्रता की शर्तें रखी गई हैं।
पीपीजी( PPJ) के जरिये 12 लाख नए राशन कार्ड तैयार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से सुविधाओं को ऑनलाइन और अंत्योदय पर जोर दिया जा रहा है. ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का फायदा मिल सके. सीएम ने बताया कि पीपीजी के जरिये 12 लाख नए राशन कार्ड तैयार किए गए हैं. 9 लाख फर्जी राशन कार्ड( ration card) को रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 लाख में से आयकर भरने वाले 3 लाख लोग शामिल थे।