National

BJP नेता जबलपुर से लापता…घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

महाराष्ट्र की बीजेपी नेता के मध्यप्रदेश में लापता होने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी की नेता सना खान एक अगस्त से लापता हैं। सना अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने नागपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थीं, लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है।

Related Articles

सना ने अपने परिवार से कहा था कि वह दो दिन में वापस आ जाएंगी। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी ना ही सना आईं। सना का फोन भी बंद है। अब उनके परिवारवालों ने नागपुर के मानकापूर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवार के मुताबिक, वो जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थीं। पप्पू शाहू शराब तस्करी में लिप्त था और वो जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

मानकापूर पुलिस थाने की एक टीम सना खान की तलाश में जबलपुर गई है। अभी तक सना का सुराग नहीं मिला है। पप्पू शाहू भी अपने परिवार के साथ फरार है। सना खान की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!