CG ACCIDENT : 3 युवक की मौके पर मौत…तेज़ रफ्तार कार ट्रक से टकराई
कोरबा। शहर में लगातार सड़क हादसा हो रही है। हादसा मौत का कारण बन रहा है। ऐसा आंकड़ा दर्ज किया जाता है कि भारत में लगभग प्रति वर्ष 5 लाख रोड एक्सीडेंट होता है। इसी बीच दर्री थाना अंतर्गत नवनिर्मित दर्री डेम के पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशी को ठोकर मारते हुए सामने से आ रहे ट्रक(truck ) से जा टकराई।
बता दे इस हादसे में कार में सवार तीन युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना शनिवार देर रात की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस भी आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.मृतकों में यश गोयल (28 साल), पिता- मनोज गोयल, एसएस ग्रिन कोरबा निवासी, दीपक सिंह (22 साल), पिता- सदानंद सिंह, राताखार निवासी और रुपेश गोयल (28 साल), पिता- श्याम गोयल, डीडीएम रोड निवासी शामिल है.
दो ट्रेलर आपस मे टकरा गए, मौत
दूसरा हादसा कटघोरा-पाली- बिलासपुर नेशनल हाईवे पर आज तड़के दो ट्रेलर आपस मे टकरा गए. जिसमे दोनो ट्रेलर चालक की मौत हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी की चालक केबिन में ही फंसे थे. जिन्हे काफी मुश्किल से केबिन को काटकर बाहर निकालना पड़ा।