Bhilai-DurgChhattisgarh
CG BREAKING : शिवनाथ नदी में गिरी कार, पति-पत्नी और 2 बच्चों की डूबने से मौत, चारों की मिली लाश
दुर्ग। जिले के पुलगांव में शिवनाथ नदी में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। मंगलवार देर रात कार सवार चारों लोग ढाबा से परिवार खाना खाकर लौट रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को खोज निकाला है। कार के अंदर चारों के शव भी मिले हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक मंगलवार रात एक बजे के करीब एक पिकअप वाहन राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आ रहा था। उसमें चार लोग सवार थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और नदी में जा गिरा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास कार गिरने की सूचना थाने में मिली इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद थी। एसडीआरएफ की टीम को कार मिल गई है जिसे निकालने का काम अब पूरा हो गया है।