ChhattisgarhRaipur

डिप्टी सीएम सिंहदेव बोले – काम पर लौटें स्वास्थ्य कर्मचारी : सैलरी को लेकर कहा ये…

रायपुर। स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं कि 12 महीने काम करें और 13 महीने की सैलरी दें। जो व्यवस्था कहीं भी नहीं। उसे छत्तीसगढ़ में कैसे पहल कर सकते हैं। यूनियन वाले दबाव बनाने के लिए ऐसी मांगों को उठाते हैं, ताकि उनमें से कोई एक मांग पूरी हो जाए। सिंहदेव ने कहा कि हड़ताली काम पर जल्दी वापस आ जाएं तो अच्छा है। मांगों पर सहानुभूति पूर्वक प्रयास हो रहा है, ऐसे में हड़ताल में जाने का कोई औचित्य नहीं है।

Related Articles

सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी पहचान

आगामी चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अच्छा काम किया है। छत्तीसगढ़ को सरकार ने पहचान दी है। जिसको लेकर हम लोगों के बीच जाना चाहेंगे। इसके बावजूद अगर दो तिहाई से कम सीट आए तो मुझे व्यक्तिगत निराशा होगी। 75 पार की बात है। 90 के हाउस में 60 से कम नहीं आना चाहिए। सिंपल बहुमत से जितना ऊपर आए उतना अच्छा है।

‘चल रहा है विशेष अभिययान’

भाजपा पर निशाना साधते हुए टीएस ने कहा कि आजकल देखने में आ रहा है कि एक विशेष अभियान चल रहा है। कुछ इधर से उधर हो जाता है। यह मतदाताओं के लिए भी संकेत है। इस तरह की व्यवस्था बनाने की जब लोग कोशिश कर रहे हैं तो किसी बीच वाले को वोट मत दीजिए। जिस पार्टी को आप चाहते हैं। उसे जाकर खुलकर वोट दें। ताकि बीच के लोग जो सरकार गिराने की कोशिश में लग जाते हैं। उनको यह मौका न मिले। छापे के नाम पर कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है। सवाल खड़े होता है कि किसी विशेष दिन ही छापा क्यों, यह बातें उठ रही है। इसमें कांग्रेस और संबंधित लोगों को टारगेट किया जा रहा है। माहौल यही बन रहा है कि जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए ये सब किया जा रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!