National

MP के कई जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में आज भी झमाझम बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घर से निकलें को छतरी जरूर अपने साथ रखें।

Related Articles

अतिभारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के तीन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज सिंगरौली, सीधी और रीवा में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आज अशोकनगर, दतिया, सतना, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निमाड़ी जिले में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या होता है यलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जब किसी राज्य में मौसम में बदलाव होता है और बारिश की संभावना होती है तो यलो अलर्ट जारी किया जाता है। इस अलर्ट का मतलब कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन लोगों को अपेडट रहना चाहिए क्योंकि कभी भी मौसम खतरनाक हो सकता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!