जंगल में पेड़ पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के पेंड्रा थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है युवक और युवती अक्टूबर माह में भागकर हैदराबाद चले गए थे। होली में वापस घर लौटे तो परिवार वालों से उनका विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम बस्तिबगरा पीपर बहरा गांव से लगे जंगल में की है। जहां जंगल से कुछ ग्रामीण मवेशी चराकर लौट रहे थे। तभी उन्होंने एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक-युवती के शव लटके देखा। इस पर ग्रामीणों ने जानकारी गांव के कोटवार को दी। कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि शाम ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस टीम अगले दिन मंगलवार को जंगल के लिए रवाना हुई। पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि युवती निरसिया पैकरा पास के गांव रामगढ़ की रहने वाली थी। वह पिपरबहरा गांव निवासी शादीशुदा युवक महेश कुशराम के साथ अक्टूबर में हैदराबाद भाग गई थी।