Chhattisgarh

RAIPUR : कल ट्रेड यूनियन का धरना-प्रदर्शन…बैंककर्मी भी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अगस्त को केंद्र की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन धरना-प्रदर्शन करेगा। इसमें बैंक कर्मी भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि, केंद्र सरकार की जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर की ट्रेड यूनियनों के 25 करोड़ से ज्यादा मेहनतकश आंदोलनरत हैं। इनमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के साथी भी शामिल हैं।

Related Articles

शिरीष नलगुंडवार ने कहा कि, केंद्र सरकार की विनाशकारी नीतियों के खिलाफ इस वर्ष के अंत में एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल होना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में 9 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब के सामने ट्रेड यूनियनों के संयुक्त धरना का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर के बैंककर्मी भी इस धरना में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, 9 अगस्त को बैंक अवकाश नहीं है। इसके बावजूद भी पदाधिकारी/साथी धरना में शामिल होंगे। प्रदेश में रायपुर के अलावा जहां भी ट्रेड यूनियनों का संयुक्त धरने का कार्यक्रम हो रहा हो, वहां के साथी उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!