ChhattisgarhRaipur

क्रांतिकारी योजना होगी ‘हमर बेटी-हमर मान’ अभियान : वंदना

रायपुर। कांग्रेस सरकार के द्वारा हमर बेटी-हमर मान क्रांतिकारी योजना के स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ही ऐसे दिव्य योजना ला सकती है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नया और महत्त्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई है। जिस समाज में बेटियाँ  सुरक्षित और सशक्त हो,वह समाज निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। छत्तीसगढ़ के मुखिया हमेशा से ही बेटियों एवं महिलाओं के मान-सम्मान को प्रथम प्राथमिकता देते है।

Related Articles

हमर बेटी-हमर मान सिर्फ क्रांतिकारी अभियान  ही नही बल्कि ऐसा कदम है जो हमारी बेटियों को आत्म सक्षम बनाएगी। राज्य की महिला पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल कालेजों में जाकर बेटियों के साथ संवाद करेगी साथ ही महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा बेटियों को उनके कानून अधिकार ,गुड टच, बेड टच, छेड़खानी, यौन शौषण, साइबर, सोशल मिडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन करेगी और साथ ही सरकार के द्वारा हेल्पलाइन के लिये मोबाइल नंबर भी जारी करेगी। हमर बेटी हमर मान अभियान के शुरू होने से हर मां भी अपने आप में फक्र महसूस कर रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि हमर बेटी हमर मान बहुत ही अच्छी अभियान है इस अभियान के प्रांरभ होने से भाजपा नेताओं एवं नेत्रियों के पेट में दर्द चालू  हो गया है क्योंकि भाजपा नेता कभी चाहते ही नही है हमर बेटी – हमर मान।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!