Chhattisgarh

Rashifal: इन 2 राशि के लोग रविवार को न करें ये गलती…जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

Aaj Ka Rashifal 25 September 2022:  आज आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या और रविवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी। आज अमावस्या तिथि वालों का श्राद्ध किया जायेगा। आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक शुभ योग रहेगा, उसके बाद शुक्ल योग लग जायेगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के अगली सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पितृविसर्जन, सर्वपैत्री, अज्ञात श्राद्ध है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार 25 सितंबर को आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों को करके आप अपना दिन बेहतर कर सकते हैं।

Related Articles

मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप पूरा दिन सभी काम मन लगा के करेंगे।  सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। साइंस फील्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर होगा। सरकारी नौकरी वालों के लिए आज का दिन राहत से भरा रहेगा। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी। घर में सुख –सौहार्द बना रहेगा। अपने वर्क और रिश्तों मे अच्छा ताल मेल बनाने मे कामयाब होंगे। दोस्तों के साथ कोई पार्टी ज्वाइन करेंगे जहां मस्ती का माहौल बना रहेगा।

लकी कलर – ऑरेंज

लकी नंबर – 4

वृष राशि (Taurus Daily Horoscope)

आज आपका दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। आपके अच्छे विचार सोसाइटी में अलग पहचान बनाने में मदद करेंगे। कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धन लाभ देने वाला है। मौसम के बदलने से आज बेचैनी थोड़ी बढ़ सकती है। खूब पानी पिएं लाभ होगा। अपने डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव करेंगे ,ये बदलाव आपके हित में होंगे। किसी काम को करने का नया तरीका बिज़नस मे फायदा दिलाएगा।

लकी कलर – लाल
लकी नंबर – 5

मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन रहा है। जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। ऑफिस में नया टारगेट मिलने से व्यस्तता बनी रहेगी लेकिन काम समय से पूरा होगा। किसी समारोह में जाने का प्लान बनायेंगे जहां किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपको कोई भागदौड़ वाला काम करना पड़ेगा जिससे थोड़ी थकान भी होगी। थोड़ी सहूलियत बरतने की भी जरूरत है।

लकी कलर – ब्लू
लकी नंबर – 6

कर्क राशि  (Cancer Daily Horoscope)

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होगी। प्रॉपर्टी डीलर को आज के दिन फायदा होने से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।  आपको कोई भागदौड़ वाला काम करना पड़ सकता है। अगर आपकी कोई यात्रा है तो घर का बना खाना ले जाएं। कहीं दूसरे शहर में रह रहे रिश्तेदारों के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। सुबह स्नान करके सूर्यदेवता को जल दें, पूरा दिन आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा।

लकी कलर – पीला
लकी नंबर – 8

सिंह राशि  (Leo Daily Horoscope)

आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। आपके द्वारा बनायी गई डिश से आपके पैरेंट्स बहुत खुश होंगे। अगर आप काफ़ी दिनों से कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो खरीद लें। उधार के लेन देन से बचें। अपनी प्रेजेंटेशन और प्लान बॉस के सामने रखने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें। अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत बनाने के लिए आप अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं, भविष्य में लाभ ही लाभ होगा।

लकी कलर – हरा
लकी नंबर – 9

कन्या राशि  (Virgo Daily Horoscope)

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। इस राशि के प्रोपर्टी डीलर के लिए आज का दिन धन लाभ देने वाला है।  जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।  फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम करने वालों को अच्छा लाभ होगा। किसी की मदद करने के लिए आज आप काफी मेहनत करेंगे। बच्चों के लिए आप कुछ गिफ्ट लेंगे, बच्चों में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।

लकी कलर – गुलाबी
लकी नंबर – 4

तुला राशि  (Libra Daily Horoscope) 

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। परिवार के साथ रात का डिनर बाहर करने का प्लान बन सकता है। मकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी बड़ी कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है। पारिवारिक माहौल में शांति बनी रहेगी। आपका जीवनसाथी आपको खुश होने की वजह देंगे जिससे आप उनके लिए सर्प्राइज़ प्लान करेंगे।

लकी कलर –  पर्पल
लकी नंबर – 9

वृश्चिक राशि  (Scorpio Daily Horoscope)

आपका दिन बहुत बढ़िया रहने वाला हैं। अधूरे कामों को पूरा कर लेने से आपके मन में उत्साह बना रहेगा। इस राशि के राजनीतिक नेताओं के लिए आज का दिन अच्छा है। अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा।  आप कंप्यूटर सीखने के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन कर सकते हो। जरूरतमंद को खाना खिलाने से आपका मन खुश रहेगा।  Dark Blue, 9

लकी कलर –  डार्क ब्लू
लकी नंबर – 9

धनु राशि  (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने दिन की शुरुआत योगा अभ्यास से करनी चाहिए। आपका रहन सहन व्यवस्थित रहेगा। वर्षों की कड़ी मेहनत का रिज़ल्ट आज मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में आपका आपका अच्छा व्यव्हार आपको लाभ दिलाएगा। घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने से रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। घर में छोटी-सी पार्टी भी हो सकती है।

लकी कलर –  पीला
लकी नंबर – 5

मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें। वाणी में नम्रता बनाये रखें। आपको अपने सहयोगियों से बिजनेस में सहयोग मिलेगा।  अपना पैसाकिसी धार्मिक काम में लगाने से आपको पारिवारिक खुशी मिलेगी। आपके जरूरी कामों में जीवनसाथी का योगदान कारगर साबित होगा। बच्चों के साथ आज स्ट्रीट फूड खाने का मन बना सकते हैं
लकी कलर –  ग्रे
लकी नंबर – 4

कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। परिवारवालों के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जा सकते हैं जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा। रियल स्टेट के बिजनेसमैन आज नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करेंगे। आप आर्थिक मामलों मे किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।

लकी कलर –  गुलाबी
लकी नंबर – 6

मीन राशि (Pisces Daily Horoscope) 

आज आप अपने दिन की शुरुआत गर्मजोशी से करेंगे। परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं दूर ट्रिप का प्लान बना सकते हैं।  इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक से कोई बड़ा फायदा हो सकता है। कोरियर का बिज़नस कर रहे कारोबारियों का आज फायदा होगा। किसी बड़ी पार्टी से बुकिंग का आर्डर मिल सकता है। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा।

लकी कलर –  ब्लैक
लकी नंबर – 1

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!