Raipur

रायपुर में ज्वेलरी कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, जादू-टोना और हत्या की आशंका

रायपुर के सदर बाजार इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सराफा कारोबारी की पत्नी सोना सोनी का शव उनके घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला। घटना को लेकर मृतिका के मायके पक्ष ने जादू-टोना और हत्या की आशंका जताई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, और हैरान करने वाली बात यह है कि महज चार दिन पहले मृतिका के 12 वर्षीय बेटे की भी संदिग्ध मौत हो चुकी है।

Related Articles

करीब 18 साल पहले सोना सोनी की शादी तखतपुर निवासी एक ज्वेलरी व्यवसायी से हुई थी। उनके दो बेटे थे—12 और 14 साल के। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की मौत फूड पॉइज़निंग से हुई, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। बेटे की मौत के बाद मृतिका के परिजन रायपुर आए थे और अंतिम संस्कार के बाद वे तखतपुर लौटने की बात कह रही थीं। लेकिन अगली सुबह ही उनका शव घर के ऊपरी स्टोर रूम में मिला।

मृतिका के भाई का आरोप है कि उसके जीजा अक्सर शराब के नशे में धुत रहते थे और सोना से मारपीट करते थे। साथ ही वह किसी तांत्रिक के संपर्क में थे, जिससे यह शक गहराता है कि कहीं यह मौत किसी तंत्र-मंत्र के चलते तो नहीं हुई।

फिलहाल कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटनास्थल से सैंपल जुटाए जा रहे हैं और पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से फरार है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button