Viral video: कमर पर तमंचा लटकाए ठुमके लगाते थानेदार का वीडियो वायरल, लड़कियों के साथ….

सुकमा। जिले के दोरनापाल थानेदार सुरेश जांगड़े का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें थानेदार कमर पर तमंचा लटकाये लड़कियों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन, वीडियो के सोशल मीडिया में आते ही यह चर्चा के विषय बना हुआ है।
दरअसल सुकमा में एक मेले का आयोजन किया गया था,जिसमें थानेदार सुरेश जांगड़े की सुरक्षा ड्यूटी लगी थी। इस दौरान वह लड़कियों के डांस शो में पहुंचे लेकिन,लड़कियों को डांस करते देख थानेदार खुद को ठुमके लगाने से रोक नहीं पाए और वह लड़कियों के साथ कमर से कमर मटका कर बगल वाली गाने में जमकर थिरकते नजर आए।
देखने वाली बात यह हो गई की इस दौरान थानेदार के कमर पर तमंचा लटका हुआ था। हालांकि यह तमंचा सरकारी है या उनका पर्सनल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन, कमर पर तमंचा लटकाए ठुमका लगाते थानेदार का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से ही लोग थानेदार को हटाने की मांग कर रहे हैं ।