AmbikapurChhattisgarh

आर आर वी यू एन एल के सीएमडी ने सरगुजा साइट पर सीएसआर परियोजनाओं का किया दौरा…….


अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS….

Related Articles

अंबिकापुर-राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आर आर वी यू एन एल) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (सी एम डी) आर के शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान सरकार को आंवटित सुरगुजा कोयला परियोजना का दौरा किया। जहां उन्होंने परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के आस पास के ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सी एस आर परियोजनाओं को देखा। ग्राम परसा और साल्ही में मुख्य रूप से चल रहे प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा, गोकुलधाम और महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (एम यू बी एस एस) के विभिन्न उत्पादों की समीक्षा की।
उन्होंने डेयरी तथा हरे चारे की खेती, मसाला पीसने वाली इकाई, परसा जैविक किसान उत्पादक कंपनी की गतिविधियों और एम यू बी एस एस संसाधन केंद्र का दौरा किया। जहां उन्होंने एम यू बी एस एस की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत भी की और आर आर वी यू एन एल के सहयोग से महिला सशक्तिकरण की उनकी यात्रा की जानकारी ली।
इस दौरान अदाणी इंटरप्राइजेज के सरगुजा क्लस्टर प्रमुख संजय कुमार सिंह, सरगुजा क्लस्टर एचआर प्रमुख गौरव जैन, टी सी डी – प्रमुख सत्येंद्र बघेल और बी डी – प्रमुख एम एस राठौड़ उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने आर आर वी यू एन एल के समाज कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात कही और ग्रामीणों के उत्थान में अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!