अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध बी एस पी द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही, भिलाई को जनसहयोग से पुंन पूर्व की तरह कब्जामुक्त भिलाई बनाया जाएगा
प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज बी एस पी मकानों से अवैध कब्जा खाली करवाया गया ।आज कुल चार आवासो को अवैध कब्जे से मुक्त कर तीन मकान अलॉटी तथा एक मकान रखरखाव कार्यालय कोसौपा गया।
(1)70C/रिसाली सेक्टर
(2)143G/रिसाली सेक्टर
(3)31F/36/सेक्टर-4
(4)143F/रिसाली सेक्टर
उपरोक्त आवासो को अवैध कब्जे से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय व अलॉटी को सौपा गया ।साथ ही दस अवैध कब्जेधारिओ को नोटिस सर्व किया गया है।सिविक सेन्टर से एक कब्जा हटा कर बॉस बल्ली जप्त किया गया। प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध अभियान/कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।कुछ दलालों व असामाजिक तत्वो द्वारा बाहर से आने वाले छात्रों व लोगो को गुमराह कर अपना मकान बताकर अवैध रूप से बी एस पी मकानों को किराया में देते है व रकम वसूलते है ।लोग ऐसे दलालों से सावधान रहें , बी एस पी कभी भी मकान किराया में नही देता है , केवल कर्मियों को ही मकान अलॉट किये जाते है ।कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा बी एस पी जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा कर घर व दुकान बनाया गया है , जिसे विधिवत तोड़ा जा रहा है ।नागरिक गण ऐसे दलालों व असामाजिक तत्वो से सावधान रहें व ऐसे दलालों व असामाजिक तत्वो के विरुद्ध तत्काल पुलिस विभाग व प्रवर्तन विभाग में शिकायत करें।जरूरत पड़ने पर अवैध कब्जेधारिओ के विरुद् वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा।