जगदलपुर । 25 मई 2013 को हुए हादसे को शायद ही देश अब तक भूल पाया है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को खोने का गम आज भी कांग्रेस पार्टी नहीं भूल पाई है उनकी शहादत आज भी जीवंत है।
आज झीरम हत्याकांड को हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैलीपैड से पैदल चलकर झीरम घाटी शहीद मेमोरियल पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में 32 शहीदों की याद में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया। साथ ही 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराया। शहीदों की शहादत में फहराया गया यह तिरंगा साल भर लहराता रहेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले में शहीदों की याद में आम जनता को झीरम घाटी शहीद मेमोरियल समर्पित किया है।
वहीं प्रतिवर्ष प्रदेश में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन द्वारा जारी भी कर दिया गया है।