CM शिवराज का टीकमगढ़ दौरा आज…सर्किट हाउस में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त यानी आज टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। टीकमगढ़ के कार्यक्रम में सीएम के साथ नागरिक नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा टीकमगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ हैलीपेड पर उनका आगमन होगा। टीकमगढ़ में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे जतारा पहुंचेंगे। जतारा में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जतारा में विकासकार्यों का होगा लोकार्पण-भूमिपूजन
सीएम और केंद्रीय मंत्री जतारा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जतारा हैलीपेड से दोपहर 3 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.20 बजे छतरपुर जिले के नौगांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री यहां से हैलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और विशेष विमान से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। जतारा में लाडली बहना कार्यक्रम में महिलाओं को करेंगे संबोधित। जतारा में 138 करोड़ के विकासकार्यों का होगा लोकार्पण-भूमिपूजन। 56 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन।