ChhattisgarhPolitical
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष हेमकुवर अजीत सिंह श्याम प्रथम दौरा, सुनी जनता की समस्या ..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के पेंड्रा जनपद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमकुवर अजीत सिंह श्याम अध्यक्ष बनने के पश्चात शुक्रवार को प्रथम दौरे पर ग्राम पंचायत बारीउमराव पहुंची।
जहां बारीउमराव की महिलाओं ने जनपद अध्यक्ष हेमकुवर का आत्मीय स्वागत किया । ग्राम पंचायत बारीउमराव के सरपंच ने जनपद अध्यक्ष को गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। जनपद अध्यक्ष को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों के चेहरों में खुशी थी और ग्राम वासियों ने अपने ग्राम पंचायत की समस्या जनपद अध्यक्ष को बताई। वही जनपद अध्यक्ष ने स्वागत के उपरांत सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा ग्राम के विकास में पूरी ताकत के साथ काम करने का वादा किया। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत बारीउमराव के सरपंच, सचिव एवं पंच सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।