Pendra Gorela
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संचालित सभी शासकीय-निजी स्कूल बंद,कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेगी। इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आश्रम एवं छात्रावास भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी।