Pendra Gorela

पंचायत उपचुनाव : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 82.23 प्रतिशत मतदान, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाताओं ने किया मतदान…

@सुमित जालान

Related Articles

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत 4 सरपंच एवं 17 पंच पद के लिए आज हुए मतदान का प्रतिशत 82.23 रहा। मतदाताओं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किया। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।सर्वाधिक मतदान मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत गुल्लीडांड के मतदान केंद्र में 95.59 प्रतिशत रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे तक पुरुष वर्ग का कुल मतदान प्रतिशत 82.22 और महिला वर्ग का मतदान प्रतिशत 82.24 रहा।

जानकारी के अनुसार गौरेला विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक तीन सल्हेघोरी में 81.84 प्रतिशत एवं केंद्र क्रमांक चार सल्हेघोरी में 88.50 प्रतिशत और पेंड्रा विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक तीन बंधी में 76.13 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र क्रमांक तीन-क बंधी में 71.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह मरवाही विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक पांच पथर्री में 85.99 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र छह पथर्री में 88.38 प्रतिशत, मतदान केंद्र गुल्लीडांड में 95.59 प्रतिशत, मतदान केंद्र परासी में 71.43 प्रतिशत, मतदान केंद्र चंगेरी में 91.46 प्रतिशत और मतदान केंद्र अमेराटीकरा में 87.32 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!