शरद पवार की एनसीपी टूटी, अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, 9 विधायक बने मंत्री
मुम्बईः महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर है। महाराष्ट्र की शरद पवार की नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट हो गई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी को तोड़कर शिंदे सरकार में शामिल हो गए है। अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके साथ छगन भुजबल समेत सभी बड़े नेता शामिल है। छगन भुजबल समेत 9 विधायक को मंत्री बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि अजीत पवार के साथ 29 विधायक है जिसके आधार पर वे आनेवाले दिनों ने असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दावा कर सकते हैं।
अजीत पवार सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे थे और उन्होंने कहा था कि वे अब नेता प्रतिपक्ष नही रहना चाहते। इस बीच एनसीपी में फूट हो गई और अजित पवार के नेतृत्व में शरद पवार से नाराज विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में हिस्सेदारी कर ली है। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने डिप्टी सीएम और नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।