Pendra Gorela

कलेक्टर की विशेष पहल पर डॉक्टर फॉर यू दिल्ली की संस्था द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दी जा रही निशुल्क चिकित्सा सेवा…

@सुमित जालान

Related Articles

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कलेक्टर नम्रता गांधी की विशेष पहल पर डॉक्टर फॉर यू दिल्ली की संस्था द्वारा जिले में खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवायें एवम एम्बुलेंस आदि आवश्यक उपकरण प्रदाय किया जा रहा है। संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय को एक एम्बुलेंस प्रदाय किया गया है। इसके साथ ही चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी के माध्यम से जिला चिकित्सालय में निशुल्क सेवायें दे रहे है। संस्था द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड महामारी से बचाव के लिए सेनिटाइजर मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर आदि उपकरण एवं सामान निशुल्क प्रदाय किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में 2 चिकित्सक, 4 नर्सिंग स्टाफ एवम 1 मोबाइल मेडिकल टीम जिसमे चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ है के द्वारा हाट बाजार में ग्रामीणजनों का निशुल्क प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

डॉक्टर फॉर यू संस्था के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाए जाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग से अनुबंध स्थापित कर सपोर्ट पार्टनर के रूप में अपनी निःशुल्क सेवाएं दिए जाने की सहमति व्यक्त किया गया है। कोविड टीकाकरण के लिए भी 3 अतरिक्त टीम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दिया जा रहा है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!