Pendra Gorela
GPM जिले में फूटा कोरोना बम : पिछले 24 घंटे में 62 केस आए सामने, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 150 के पार…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है लेकिन लापरवाही पर लगाम नहीं लग रहा है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। गुरुवार को जिले में 62 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इसके पूर्व बुधवार को जिले में एक साथ 33 पॉजिटिव मिले थे। अब एक्टिव केसों की संख्या 170 हो गई है।
जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। इसके बाद भी शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक लापरवाही जारी है। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। कोई भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहा है। सार्वजनिक स्थल हो अथवा सरकारी कार्यालय कहीं भी कोराना गाइड लाइन का अनुपालन होता नहीं दिखायी दे रहा है। अब भी यदि हम नहीं सुधरे तो कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से भी भयावह स्थिति में पहुंच सकती है।