Pendra Gorela
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्कूल खुलने को लेकर आदेश जारी, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में फिर से पहली से आठवीं तक की कक्षाएं लगाने का आदेश जारी किया है। जिले में संचालित सभी निजी व शासकीय स्कूल 9 फरवरी से यथावत संचालित होंगी। बता दें कि पूर्व में 1 फरवरी को नवमी से बारहवी तक की कक्षाएं लगाए जाने का आदेश जारी किया गया था ।