युवा कांग्रेस ने पेंड्रा में बीजेपी पूर्व मंत्री राजेश मूणत का फूंका पुतला, गिरफ्तारी की मांग हेतु प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :-जिले में युवा कांग्रेस ने आज भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका वही जिला युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है।
दरअसल भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के द्वारा बीते 5 फरवरी को पुलिस अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अश्लील गाली गलौज दी गई साथ ही भाजपाइयों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रत्येक जिले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया गया, इसी कड़ी में आज जीपीएम जिले के दुर्गा चौक पेंड्रा में जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा की अगुवाई में भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका गया। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी , भाजपा की 15 साल की तानाशाही रवैया व गुंडागर्दी के कारण जनता ने इन्हें सबक सिखाया है आगे भी जनता ऐसे भाजपाइयों को सबक जरूर सिखाएगी ।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सौभाग्य सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव भोला नायक, सह सचिव नवल लहरे, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पुरी, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष सरवर फारूकी, जिला महासचिव इरशाद इराकी, रियांश सोनी जिला सचिव अजय पुलस्त, शिवम साहू, कु. तारा मार्को सोशल मीडिया जिला संयोजक भुवनेश्वर सेन, राजकमल गुप्ता परमेश्वर कश्यप, सतीश नाडर, लक्की श्याम, सार्थक गुप्ता, सोहम गौतम, निखिल, प्रकाश पटेल, हर्ष तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।