Pendra Gorela

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैध धान पर प्रशासन की कार्रवाई, 248 बोरा अवैध धान जब्त…

@सुमित जालान

Related Articles

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में समर्थन मूल्य पर वास्तविक किसानों से ही उनके सही उपज की धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी जा रही है। इस दौरान बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से  समितियों में धान खपाने की कोशिश की जाती रही है।  जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से धान की खरीद-बिक्री पर निगरानी रखने और धर-पकड़ के लिए जांच टीम गठित की गई है। जांच दल द्वारा शिकायतों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी सिलसिले में आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही सुश्री हितेशवरी बाघे के नेतृत्व में सिवनी धान उपार्जन केंद्र में दो व्यक्तियों से कुल 248 बोरी 100 क्विंटल धान जप्त किया गया। इसमें सुमेर सिंह द्वारा 150 बोरी 60 क्विंटल धान अवैध रूप से खपाने की कोशिश की जा रही थी, जिसे मौके पर बरामद कर जप्ती की कार्रवाई की गई। सिवनी समिति में ही लखन गुप्ता द्वारा 98 बोरी 40 क्विंटल धान, जो कि गर्मी के मौसम का धान था, इसे अवैध रूप से खपाने की कोशिश की जा रही थी। इसे भी मौके पर बरामद कर जप्त किया गया। जप्ती की कार्रवाई में तहसीलदार श्री शशि चौधरी सहित पटवारी, कोटवार एवं जांच दल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!