मनिहारी दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- शहर के बजरंग चौक इलाके में देर रात एक मनिहारी दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्टशर्किट को बताया जा रहा है. दुकान में आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दरअसल पेंड्रा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक पर एक मनिहारी की दुकान है. देर रात अचानक दुकान धू-धू कर जलने लगी. मनिहारी दुकान में आग लगी देख स्थानीय लोगो ने आग में काबू पाने के लिए बाल्टी में पानी लेकर दुकान की तरफ दौड़े पर आग की लपट इतनी तेज थी की उसके पास जाना संभव नही हो पा रहा था. जिसके बाद दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी लगते ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे. दुकान मालिक प्रताप खत्री ने बताया कि दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान सहित पूरा समान जलकर हुआ खाख हो गया.