Pendra Gorela

गौरेला पेंड्रा मरवाही : घर के पीछे काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला…

@सुमित जालान

Related Articles

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के मरवाही वनपरिक्षेत्र के विभिन्न गांवों में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिसका मुख्य कारण लगातार जंगलों में हो रहे अतिक्रमण है। मगंलवार की सुबह 11 बजे मरवाही जनपद के करगी पंचायत में घर के पीछे कार्य कर रही महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद भालू घायल महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। 108 की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया। महिला के हाथ, घुटने, छाती और कंधे पर गंभीर चोट लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार करगी गांव की महिला मानकुवर अपने घर के पीछे कार्य कर रही थी। इसी दौरान मानकुवर को अकेला देख पीछे की तरफ झाड़ियों में छिपे भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से घबराई महिला जान बचाने के लिए भागी। इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गई,जिससे वो और ज्यादा जख्मी हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो को मिली उन्होंने तत्काल मरवाही थाने व वन विभाग को जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया। 

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button