उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी,मंत्री जयसिंह अग्रवाल का नाम भी शामिल…

@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की सूची में 30 नेताओं का नाम शामिल है. जिसमे छत्तीसगढ से राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है.इससे पहले उन्हें उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले 14 विधानसभा क्षेत्रों का आब्जर्वर बनाया गया था।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार 2 फरवरी को कांग्रेस ने अभी उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. स्टार प्रचारकों में केंद्रीय नेताओं से लेकर राज्य सरकार के 30 नेताओं के नाम है.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, गुलाम नबी आझाद, देवेंद्र यादव, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, अशोक गेहलोत, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंग हुडा, डॉ. अमेय याज्ञिक, यशपाल आर्य, प्रदीप तमटा, डॉ. हरकसिंग रावत, इम्रान प्रतापगढ़ी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, हार्दिक पटेल, जयसिंग अग्रवाल, स्मगिनी नायक, नेट्टा डिसोझा, श्रीनिवास बी.वी नेताओं के नाम हैं।









