गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण 1 जनवरी से..
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज परियोजना प्रशासक कार्यलय के सभाकक्ष में जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सिन के टीके लगाए जाने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 3 जनवरी से जिले के 15 से 18 वर्ष के ऐसे बच्चे जो स्कूलों में अध्ययनरत है तथा गांवों के निवासरत हों सभी को कोवैक्सिन के टीके लगाए जाने है।
उन्होने जिले के सभी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अध्ययनरत बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने 3 जनवरी से व्यवस्थित कोवैक्सिन कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होने जनसमुदाय, बच्चों और पालकों को वैक्सिनेशन से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए उन्हे जागरूक करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा सहित जिले के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।