Uncategorized

बरेली जोन के एडीजी ने संभल दौरे पर नवनिर्मित पुलिस चौकी और स्मृति सभागार का किया उद्घाटन

बरेली रेंज के एडीजी राजकुमार आज संभल जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। एडीजी ने संभल जनपद के नवीन पुलिस लाइन के नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद पुलिस चौकी के परिसर में पौधारोपण किया इसके बाद एडीजी ने पुलिस लाइन मंडी समिति में डीआईजी और एसपी के साथ स्मृति सभागार का उद्घाटन किया।

बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक व बहजोई थाना प्रभारी विकास सक्सेना के साथ नवीन पुलिस लाइन की नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया है। पुलिस चौकी के उद्घाटन के बाद एडीजी ने पुलिस चौकी के परिसर में पौधारोपण किया है। इसके बाद एडीजी और डीआईजी एसपी के साथ मंडी समिति स्थित पुलिस लाइन पहुंचे और वहां पर आरक्षी हरेंद्र और बृजपाल स्मृति सभागार का एसपी के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के नवीनीकरण का लोकार्पण

एडीजी राजकुमार और डीआईजी शलभ माथुर ने पुलिस लाइन में दौरे के दौरान पुलिस लाइन में बनाए गए अपराध शाखा कार्यालय डायल 112 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के नवीनीकरण का लोकार्पण भी फीता काटकर किया ।बरेली जोन के एडीजी राजकुमार उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंडी समिति स्थित पुलिस लाइन सभागार में पहुंचे जहां एडीजी और डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्राएअपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल व जिले के चार सर्किल ऑफिसर और सभी थाना प्रभारियों के साथ एक विशेष बैठक की है। बैठक के दौरान एडीजी ने जिले के टॉप 10 अपराधियों और गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही वाह चिन्ह इन माफियाओं के खिलाफ जब्ती करण की कार्यवाही और लंबित विवेचना की समीक्षा की है।

इसी के साथ अवैध शराब और अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। बैठक में एडीजी ने जिले के टॉप टेन अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने और चिन्हित अपराधियों पर जब्ती करण की कार्यवाही में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एडीजी ने महिला सुरक्षा को लेकर पोक्सो एक्ट के मामलों का भी स्टेट्स चेक किया है जिसके बाद एडीजी ने कहा है कि महिला संबंधी किसी भी मामले में देरी नहीं होनी चाहिए यदि मुकदमा दर्ज होता है तो महिला संबंधित अपराध की जांच जल्द से जल्द पूरी करके न्यायालय में भेजी जाए जिससे कि अपराधियों को सजा मिल सके।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!